Allahabad Bank emPower App में Registration कैसे करे (2024)

Hello Friends! क्या आपका भी Account Allahabad bank में है? क्या आपने Allahabad bank की Official App emPower का नाम सुना है क्योंकि अक्सर बैंक में जाने पर आपसे कहा जाता है कि आप Allahabad Bank की App का use करे, क्या आप जानते है कि emPower App क्या है? Allahabad Bank emPower App में Registration कैसे करे? Allahabad bank app download for android? emPower को Use कैसे करे? emPower app पूरी जानकारी के लिए इस article को पढ़े।

emPower App क्या है? What is the emPower App?

empower Allahabad Bank की एक official App है जिसकी मदद से आप अपने Account की सभी जानकारी को जान सकते है और साथ ही साथ आप Online Transaction, Online Recharge, DTH Recharge, etc बहुत सारी Services का use बहुत ही आसानी से कर सकते है।

Allahabad Bank emPower App registration


Important Note

दोस्तो Allahabad Bank का Empower app अब काम नहीं करता है, तो अब से Indoasis App उसकी जगह पर काम करेगा, अगर आप Indoasis App मे Registration करने का process जानना चाहते है तो इस Article को पढ़िये—Indoasis App मे Registration कैसे करे? Indoasis Registration in 2022


emPower App में Registration कैसे करें? how to register to empower Allahabad bank? आइये जाने

emPower app में Registration करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को follow करना पड़ेगा, आइये जाने।

STEP:1 सबसे पहले आप अपने Mobile में Play Store में जाये और वहाँ emPower app को Search करके install करे। emPower को नीचे दिए गए download बटन पर click करके आप आसानी से Download कर सकते है।

STEP:2-empower App को install करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा interface show होगा। अगर आपinternet Banking के जरिये Registration करना चाहते है तो अपना Registered Mobile number, User Id और Password fillup करके I agree के redio button पर check करके Submit के button पर click करे।

internet banking

STEP:3- अगर आप internet banking के जरिये नही registration करना चाहते है अगर आपके पास Debit card है आप इसके जरिये भी अपना registration कर सकते है। Empower में registration के लिए आप अपना Registered mobile number fillup करे, अपना Account number, अपने debit card का last का 6 digit number और debit card की कब से कब तक valid है इन सभी जानकारी को fillup करके radio button पर check करे और Submit के button पर click करे।

debit card

STEP:4- जैसे ही आप Submit करेगे, आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा उस OTP को filup करे और Confirm OTP के button पर click करे।

otp

STEP:5- अब आपको एक 4 डिजिट का Unique Mpin अपनी मर्जी के अनुसार create करना होगा आप Mpin को fillup करे, again Mpin को Confirm करे और Submit के button पर click करे।

mpin generate

STEP:6- Finally आपका Registration empower app में हो गया है। अब empower में login करने के लिए आप अपना Mpin डाले और login के button पर click करे।

emPower App Login

empower login

STEP:7- अब आप अपने emPower के dashboard में login हो चुके है। यहाँ आपको आपका नाम, आपके बैंक का नाम,ifsc code, आपका Current balance etc सभी जानकारी show हो रही होगी।

login successfully

Finally हमने successfully empower में registration करना सीख लिया है।empower बैंक के द्वारा बनाया गया एक ऐसा app है जिसको आप अपने mobile से कभी भी कही पर भी अपनी details को आसानी से access कर सकते है।

emPower App की क्या-2 Services है? Services of the emPower App? आइये जाने?

empower में आपको बहुत सारी services provide की जाती है।जैसा कि आप स्क्रीनशॉर्ट मे देख पा रहे है कि यहाँ आपको Fund Transfer, UPI, Scan with pay etcबहुत सारी services मिलती है जिसका उपयोग आप बहुत ही आसानी से कर सकते है।

empower app services

emPower app का Use कैसे करे? आइये जाने

Dosto empower app को use करना बेहद आसान है क्योंकि इसको इतना सरल बनाया गया है कि आप इसको आसानी से use कर सकते है।

Important Note:-

जब आप empower में अपना Registration करते है तो आपको Fund tranfer करने के लिए एक 4 digit का transaction pin generate करना होता है और इसी Transaction pin से ही आप online transactions, Mobile recharge etc कर सकते है।

दोस्तो इस Transaction pin को आप किसी के साथ शेयर न करे क्योंकि आपकी सभी activity इसी पिन के जरिये ही successful होगा अगर आपको fund transfer से लेकर Atm तक Block करना है तो आप इसी Transaction pin से ही कर सकते है और अगर आपको कभी लगे कि आपका transaction pin कोई व्यक्ति जान गया है तो instant आप empower app से ही अपना transaction pin change कर ले।

emPower App के क्या-2 फायदे है? Benefit of emPower App? आइये जाने।

  • empower app के बहुत सारे फायदे है, आइये कुछ फायदों के बारे में चर्चा करते है।
  • empower app की मदद से आप NEFT, RTGS मतलब की Fund Transfer आसानी से कर सकते है।
  • empower की मदद से आप अपना Mobile Recharge और DTH Recharge कर सकते है।
  • empower आपको अपना ATM Pin Block करने, New Pin Generate करने की भी सुविधा प्रदान करता है।
  • emPower की मदद से आप Internet Banking facility को भी ले सकते है।
  • empower की मदद से आप अपना Account Statement आसानी से check कर सकते है और Account Statement को Download भी कर सकते हैं।

empower आपको हर एक बैंक की facility provide करता है और ये एक Trusted app है?

कभी 2 ऐसा होता है कि हम किसी भी app में अपनी personal details को भरने से पहले सोचते है और ये सही भी है क्योंकि आज कल online froad बहुत हो रहा है ऐसे में आप किसी भी third party app में अपने account की details को कभी fillup न करे।

अगर बात की जाए empower की तो ये एक trusted app है क्योंकि ये app को allahabad बैंक की official app है तो आप इसपर भरोसा कर सकते है और ये app को आप play store से ही हमेशा download करे कभी भी किसी website से या apk file कभी भी download न करे।

Online की इस दुनिया मे आपको जितनी जानकारी होगी आप उतने ही froad से बच सकते है तो हमेशा Aware रहे।

Also, Read Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश :-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया किemPower App क्या है? Allahabad Bank emPower App में Registration कैसे करे? Allahabad bank app download for android? emPower को Use कैसे करे? emPower app के Regarding सभी जानकारी आज मैंने आपके साथ शेयर की।

अगर आपकोAllanabad Bank emPower app से संबन्धित कोई भी परेशान हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे

इस ब्लॉग पर आपको (Tally, Tally Prime, Computer Courses, Various Exams PDF Notes, CCC, O Level, and Motivational Books, etc से Related Articles मिलेगे।

1 thought on “Allahabad Bank emPower App में Registration कैसे करे (2024)”

Leave a Comment