क्या आप भी 2021 में Tally Prime को Free में सीखना चाहते है? अगर हाँ, तो ये article आप सभी के लिए ये Article बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि आज के इस Article में हम जानेंगे कि Tally Prime को कैसे सीखें, How to Learn Tally Prime in Hindi पूरी जानकारी जाने।।
साल 2021 में बहुत सारे स्टूडेंट्स के Mind में एक सवाल आ रहा होगा, की Tally ERP 9 को सीखा जाए या फिर Tally Prime को, वैसे मैं बता दु की Tally ERP 9 और टैली प्राइम एक ही है बस simple शब्दो मे कहुँ तो Tally ERP 9 का Lateat Version ही Tally Prime है, आइये Tally Prime को Free में कैसे सीखें, उसके बारे में discussion करते है।।
How to Learn Tally Prime in Hindi with Practical Video In 2021
दोस्तो 2021 में Youtube एक बहुत ही बेहतरीन option है किसी भी चीजों को Learn करने का, अगर आप सच मे किसी भी चीज को free of cost सीखना चाहते है तो आप Youtube के जरिये सीख सकते है।।
आज मैं आप सभी के साथ Best Tally Prime Youtube channels की list को share करूंगा, और साथ ही साथ आपको बताउगा की आप किस तरह से Tally Prime के सभी video को practically सीख सकते है और Tally में expert बन सकते है।।
- Workindia App से Tally Job कैसे Search करे?
- Tally Jobs Salary All Information in 2021 हिन्दी में जाने
Tally Prime सॉफ्टवेयर सीखने के लिए Best Youtube channel कौन से है, आइये जाने।
दोस्तो 2021 में Digital and Online education का इतना ज्यादा Growth हो चुका है कि आप कही भी जो, किसी भी जगह से आप Online education easily ले सकते है।
जब बात Online education की आती है तो Youtube एक ऐसा जरिया है जहाँ आप Tally से Related Practical Videos को देखकर, practice करके आसानी से Tally prime को सीख सकते है।।
आइये कुछ Famous Tally Prime Related Youtube channels के बारे में जानते है।।
- GS Easytech
- Carrer planet Computer Education.
- Tally Online Class.
- Self Adhyan Guruji.
- RTS Professional Studies.
- Gyanyagya
- TAG (Tally Accounts Gst)
FREE Tally Prime के Videos और Course के लिए नीचे दिये गए बटन पर click करे।
FREE Tally Prime Courses in 2021
Tally Prime GST Ready (Multi-User With Discount)
Read More Article:-
- Tally Prime क्या है? New Business Management Accounting Software?
- Tally Prime में Company कैसे बनाये? आइये जाने
- Tally Prime में नए Features क्या है? Features of Tally Prime 2020
- Tally Prime में Go To Option क्या है और कैसे Use करे? पूरी जानकारी जाने
- Tally Prime में GST Bill कैसे बनाये? Create GST Invoice in Tally Prime
- Tally Operator कैसे बने? Tally Operator का क्या काम होता है? जाने
पोस्ट से संबन्धित सारांश :-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Tally Prime Accounting सीखने का Best Youtube channel 2021 मे कौन सा है? How to Learn Tally Prime in Hindi with Practical Video in 2021?
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।