Indeed क्या है 2024 | Indeed job Search कैसे करे 2024

WFH Job vacancy 2024: आज के समय मे चाहे सरकारी नौकरी हो या Private job दोनों ही मिलना काफी मुश्किल है, ऐसे में एक Middle-class students यही सोचता है कि उसका graduation Complete हो गया है और उसने कोई Technical Course like -Tally, O Level, A level Etc Courses भी कर लिया है अब वो Job की तलाश कर रहा है? क्या आप भी उन students में से एक है जो Job search कर रहे है तो ये article आज आपकी काफी मदद करेगा क्योंकि आज के इस article में मैं आपको बताउगा की आप Online job कैसे search करे? आज हम जानने वाले है कि Indeed क्या है? Indeed meaning in Hindi?

Indeed कैसे काम करता है? Indeed से job कैसे search करे? Indeed से job alert कैसे पाएं? Indeed से related सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के लिए आप इस article को पूरा पढ़े

Indeed job Search कैसे करे | WFH Job vacancy 2024

Indeed एक ऐसी website है जहाँ private jobs की vacancies काफी ज्यादा मात्रा में आती है, वो भी हर एक field के students के लिए। आप Indeed की official website पर जाकर अपना एक account create करके इन सभी vacancies को देख सकते है और अपनी eligibility के according उस job को online ही apply कर सकते है।

Indeed Vacancies search details

Indeed पर जब आप नया registration करते है तो आपको अपनी सभी important details जैसे नाम, address, phone number, city, area, pin code और अपनी educational qualification के साथ -2 एक updated resume भी upload करना पड़ता है then finally आपकी indeed id successfully create हो जाती है अब आप किसी भी तरह की job को online apply करने के eligible हो जाते है।

indeed से vacancies कैसे Search करे? Indeed Vacancies search 2024

दोस्तो indeed पर id create कर लेने के बाद आपके mind में ये आती होगी  कि अपनी field की jobs को, अपने ही शहर में कैसे search करे तो इसके लिए आप इन सभी steps को follow करे यहाँ मैं आपको बताउगा की आप indeed से अपने field की jobs को कैसे search करे।

STEP:1-सबसे पहले आप Indeed की official website पर जाए: Click Here to go Indeed Website:-Indeed

STEP:2-अब आप अपने create किए हुये Account मे Login करे।

STEP:3- यहा आप What मे जो भी field की jobs search करनी उसको search करे और where मे जिस city मे आपको job search करनी है वो city सर्च करे then finally find jobs के बटन पर click करे। 

job search

Indeed से Job कैसे apply करे? How to Apply for jobs on Indeed. com? आइये जाने

Indeed से हमने job search करना तो सीख लिए अब हमको ये जानना है कि जो job हमने अपने qualification के according search की है उसको कैसे अपने computer से Online apply करे तो इसकी जानकारी के लिए आप इन steps को follow करे।

STEP:1- अब हमने ये तो सीख लिया की Indeed से Job कैसे Search करे, अब हम जिस job को search करे है उसको apply करना सीखेगे तो आइये देखे।

STEP:2-Search करने पर आपके सामने वो job की details आ जाएगी, मैंने यहा पर digital marketing के regarding job search की हुई है, यहा Digital marketing के regarding सभी जॉब्स की list open हो जाएगी। search jobs indeed

STEP:3- अब आप Social Media Executive job पर click करे, जैसे ही आप click करेगे Right Side मे आपको उस Job के बारे मे पूरी जानकारी और Apply Now का Option show होगा, आपको Job apply करने के लिए SimplyApplynow के button पर click करे।

apply now

STEP:4- Congress! आपकी जॉब application successfully apply हो चुकी है जिसका Email आपके Registered email ID पर आ चुका होगा। Read More article:-Home Based Job Online कैसे Search करे?

Indeed से job alert कैसे प्राप्त करे? Indeed job alert all information?

दोस्तो ऐसा होता है कि जब हम अपना नया-2 account create करते है तो उस समय हमको कोई notification job alert का indeed की तरफ से नही आता क्योंकि उस समय हमारा account new होता है

मगर कुछ jobs को apply करने के बाद आपके दिए गए Registered email id पर आपके field के according daily basis पर job alerts आना शुरू हो जाती है।indeed gamil

मैं accounts, tally की field से belong करता हु तो मैंने indeed पर अपनी id setup की और अब मुझे मेरे ही शहर में jobs की alerts रोजाना मेरे Gmail पर आती है जिसका स्क्रीनशॉर्ट मैं आपके सामने show कर रहा हु।

Indeed Various Vacancies जो मेरे Gmail पर अक्सर आती है, plz see the Screenshotindeed jobs

क्या indeed से निकली vacancies genuine होती है? हिंदी में जानिए?

दोस्तो मैं भी ये बात कभी नही मानता था कि indeed से निकली vacancy genuine होती है मगर मैंने इसको तब माना जब मैने indeed से आई हुई एक vacancy को online apply किया, और interview देने गया और वहा मुझे बिना कोई पैसे दिए आसानी से अपने ही शहर में जॉब मिल गयी तो मुझे उस दिन यकीन हो गया कि ये website सच मे genuine है।

Indeed से जब आपको job के लिए call आये तो आप उनसे ये confirm कर ले कि आपका interview लिया जाएगा या नही, आपको इस interview का कोई charge तो नही देना है। क्या job मिलने के बाद कोई amount तो मुझे नही देना होगा जब सामने वाला person बोले कि नही आपको कोई charge नही देना है बस आप interview देने आइये तो ही आप जाए ।

दोस्तो यकीन मानिए की आप अगर जाते है तो आसानी से आपको job मिल जाएगी और अपने ही शहर में जॉब पाना वो भी घर बैठे online ये सब possible हो पाया है Sirf digital India के  initiation की वजह से, 2020 में आप हर वो काम जो 2 से 3 घण्टे में करते थे आज आप अपने smartphone से कर सकते है like- Electricity bill pay, Tax pay, etc

Indeed App क्या है? indeed app कैसे download करे?

Friends indeed की न केवल वेबसाइट है बल्कि इसका एक Android app भी available है जिसको आप Play store से आसानी से download कर सकते है और Indeed app से भी regular basis पर jobs को search कर सकते है।

Indeed app को play store से आप आसानी से download कर सकते है अगर आप indeed app को download करना चाहते है तो नीचे दिए गए download के बटन पर click करके app को download कर सकते है।

Download Now

Read More: Indeed App से Tally Job Search करने के लिए इस article को पढे:-Indeed App Tally job search

क्या Indeed सिर्फ India में famous है? पूरी जानकारी

पहले मुझे भी लगता था कि indeed only India में famous है मगर मैं आपको बताना चाहूंगा कि indeed foreign countries में भी बहुत famous है आइये जानते है कि ऐसी कौन-2 सी countries है जहाँ indeed famous है।

  • indeed Australia
  • indeed Qatar
  • indeed Singapore
  • indeed Dubai
  • indeed Kuwait

Indeed से मेरा personal experience jobs का क्या रहा? आइये जाने 

Friends मैं आपको वही बातें बताता हूं जो मैंने खुद experience ली हुई है मैं allahabad शहर का हु और यहाँ कोई Industry नही है तो jobs की काफी समस्या है तो मैंने कुछ 4 Months पहले Indeed पर Digital marketing field के regarding jobs search की और एक से दो जगह apply किया।

10 days के बाद मुझे Call आया और मैंने पूछा interview होगा या नही, मुझे पैसे वगैर तो नही देना है तो उधर company की तरफ से आया कि आप interview देने आइये अगर आपका interview अच्छा रहा तो आपका selection हो जायेगा।

मैं interview देने गया और उस interview में मेरा selection हो गया और मुझे मेरे ही शहर में सोशल मीडिया मार्केटर की job मिल गई तो दोस्तो इस motivation से आप भी जरूर जाए अगर आप student है और study complete करने के बाद job की तलाश कर रहे है तो एक बार indeed पर account setup करे आपको भी Call आएगी।

Some Important Question about Indeed? FAQs Questions आइये जाने

क्या indeed से सच मे जॉब online मिलती है?

इसका simple से जवाब है कि हां indeed से आपको online job आसानी से मिल सकती है।

क्या indeed भी और online jobs app की तरह हमसे job दिलाने के पैसे लेता है?

ऐसा बिल्कुल भी नही है indeed बस आपको ये search करने में मदद करता है कि job आपके शहर में कहा पर है और वो company वाला आपसे पैसे मांगता है तो आप कभी न जाये, जब आपको call आये तो सब clear आप कर ले।

Indeed से हमको कौन-2 सी jobs मिल सकती है।

Indeed से आपको आपकी field के according jobs आसानी से मिल जाती है और ये depend करता है कि आप किस city में रहते है क्योंकि अक्सर सभी company वाले Hiring के लिए indeed पर job post करते है। जैसे कि आपको job की जरूरत होती है उसी तरह company को employees की जरूरत होती है।

मैं अभी inter पास किया हु क्या मेरे लायक कोई indeed पर job मिलेगी?

इसके लिए दोस्तो आप indeed पर account setup कर ले और वहाँ आपको हर एक details job के regarding आसानी से प्राप्त हो जाएगी कि क्या-2 उनको qualification चाहिए

Indeed से job कितने रुपये तक कि मिल सकती है?

दोस्तो ये आपकी city और company पर depend करता है कि आपको कितने पैसे मिलेंगे और जैसी job होगी may be उसी के according भी आपको salary दी जाएगी।

क्या जब indeed से Call आये तो वो call क्या genewin होती है।

दोस्तों अगर आपसे कोई चार्ज नही मागा जाता है तो obvious वो call genewin होती है ऐसे में आप एक बार Company के office में  interview के लिए जाए अगर आपमे काबिलयत है तो आपको जरूर job मिल जाएगी।

Finally आपको सभी जानकारी समझ में आ चुकी होगी कि Indeed से जॉब कैसे पाएं मैं उम्मीद करता हु की आपके सभी questions के जवाब मैंने यहाँ अपने article में देने की कोशिश की।

इन Article को भी पढे :-

पोस्ट से संबन्धित सारांश :-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की Indeed App kya hai? Indeed से job कैसे search करे? Indeed App alert पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने,अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

इस ब्लॉग पर आपको (Tally, Tally Prime, Computer Courses, Various Exams PDF Notes, CCC, O Level, and Motivational Books, etc से Related Articles मिलेगे।

Leave a Comment