12th पास Students Tally कैसे सीखें 2024 | How to Learn Tally in Hindi

क्या आपने अपना Inter का Exam दे लिया है, और अब आप किसी ऐसे Course की तलाश कर रहे है जिसको करके आप Jobs पा सकते है। अगर आप भी उन students में से है तो आज का ये article आपके लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि आज हम जानेंगे कि 12th पास Students Tally कैसे सीखें? Tally सीखने के क्या फायदे है? आइये जाने

2020 में जॉब्स पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है ऐसे में आपके पास कोई एक ऐसी Skill होनी चाहिए जिसकी demand matket में हो और काम की कमी न हो? ऐसी ही skills में आती है Accounting, अगर आपको Accounting आती है तो आप अपनी इसी skills के behalf पर job पा सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

12th पास Students Tally कैसे सीखें? Tally kaise Sikhe? आइये जाने

सबसे पहले मैं आपको Tally Erp 9 Software के बारे में बता दु की Tally क्या है? दोस्तो टैली एक international Accounting software है

जो Multi language को support करता है। Tally की मदद से आप किसी भी business की Accounts को Easily maintain कर सकते है।अगर आप Tally के बारे में और deep knowledge जानना चाहते है तो इस Article को पढिये:-Tally Kya Hai? Tally ka use in Hindi.

जब हम 12 पास कर लेते है तो Confuesd रहते है कि कौन सा Course करे, जो ज्यादा महंगा न हो और जिसको करने के बाद आसानी से jobs की opportunity open हो जाये

अगर आपके मन मे भी ऐसे सवाल है तो इस article को पूरा पढ़ने के बाद आपको आपके सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे।

tally kaise sikhe hindi


Tally सीखने के लिए क्या-2 करना होगा, आइये जाने।

हम शुरू से point wise discuss करेगे की हमको टैली सीखने के लिए क्या-2 करना होगा, आइये जाने।

1:- सबसे पहले हमको अपने नजदीकी मोहल्ले में जाकर ये पता करना है कि Tally के लिए बेहतरीन Coaching कौन-2 सी है।

2:- हमको Enquiry के लिए Best 5 Coachings में जाना है और वहाँ Tally के बारे में सभी जानकरी हासिल करनी है।

3:- हमको कुछ सवाल Tally Coaching वाले owners से करना है, जो कि कुछ ऐसे सवाल आपके मन मे होंगे।

  • Tally Course कितने Months का होता है?
  • Tally की fees कितनी है, और Fees क्या हम installment में 2 बार मे Pay कर सकते है??
  • Tally Course का Sllyabus क्या है?
  • Tally में GST Return file करना सिखाया जाएगा या नही?
  • Tally course की Timing क्या है?
  • Tally सीखने के बाद job कैसे मिलेगी?

ऐसे सभी सवालो को आपको टैली insititue में पूछना है क्योंकि 12th के students के mind में बहुत सारे सवाल होते है।

4:- अगर आप ये सोचते है कि Tally सिर्फ Commerce वाले स्टूडेंट ही करते है तो ऐसा नही है। आप किसी भी Stream से क्यों न हो आप tally सीख सकते है।
बस आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है Commerce वाले students से, क्योंकि Commerce student को Accounting terminology के बारे में पता होता है और आपको ये accounting को थोड़ा learn करना पड़ेगा।

5:- Finally आप Best Tally Coaching select करके उंसमे Admission ले ले और आपको टैली सीखना शुरू करना है।

6:- अब आपको Tally की entries को proper way में practice के लिए Books buy करनी होगी क्योंकि बिना books के आप टैली सीख नही सकेंगे।
आप Tally की book को Amazon से buy कर सकते है, फिरहाल मैंने जो Tally book poersonally पढ़ी थी उसी book को मैं आप सभी को suggest करता हु की आप भी वोही book amazon से buy करे।

अगर आप इस Book को Amazon से Buy करना चाहते है तो इस  Button पर click करे, और Buy करे।

tally gst book

amazon saral accounts

7:- अब हमने book buy कर ली और Coaching में Tally सीखना शुरू कर दिया है।। अभी आपको Youtube पर जाना है

Tally के Youtube channels को suscribed करना है और जो topic आपको coaching में पढ़ाया जाए उसको youtube में search करना है और entry की practice करनी है।

8:- जब तक आप Tally में Entries की practice नही करेगे आप Tally नही सीख सकेंगे, इसलिए अपने Concepts को clear करे और रोजाना practice करें।

9:- आप जब Tally सीखते है तो आपको ये confusion होता है कि किसको debit करे और किसको Credit, तो इस confusion को Teacher से पूछकर clear जरूर करे।

10:- Tally सीखने के साथ-2 आपको Excel की भी जानकारी होनी बहुत जरूरी है, इसलिए आप youtube से excel के data entry के videos को देखकर उसको practice करें।

Tally को सीखने के लिए आप इस 10 points को जरूर से याद रखे।
आपको हमारी वेबसाइट पर Tally नोट्स, Tally Ebook और टैली मॉडल question papers आसानी से मिल जायेंगे

 आप यहाँ से उनको download कर सकते है Click here:Tally Notes in Hindi Pdf कैसे download करे?


Tally Course को पूरा सीखने के बाद jobs कैसे Search करे, Online jobs के लिए apply कैसे करें? आइये जाने।

जब 3 से 4 महीने के बाद आपका Tally course खत्म हो जाता है तो आप jobs को कैसे खोजे, आइये जाने।

देखिए friends अभी हमने सिर्फ टैली सीखा है हमको Market में Tally में क्या-2 काम होता है उसकी जानकारी जरा भी नही है इसलिए अभी जब हम fresher है तो अभी हमको market के बारे में, accounting के बारे में gst return के बारे में और सीखना पड़ेगा।

ऐसे में आप किसी C. A के यहाँ training कर सकते है और अपनी knowledge को बढ़ा सकते है।

C. A के यहाँ Tally में क्या काम होता है उसकी जानकारी को जानने के लिए इस article को पूरा पढिये

Click here to read this article:-Tally में C.A के यहाँ क्या काम होता है? पूरी जानकारी जाने

अगर आप C. A के यहाँ work नही करना चाहते है आप कही job चाहते है तो आपको किस तरह से jobs search करना है, वो भी online उसकी जानकारी के लिए मैं आपको 2 article suggest कर रहा हु, उसको proper read करिए।

Indeed app से Tally की job search करना, job apply करना all procedure just read this article:-Indeed App से Tally job कैसे search करे? आइये जाने।

Workindia app की मदद से टैली job search करने के लिए इस article को पढिये:- Read it-Workindia App से Tally Job कैसे Search करे?

Finally आपको समझ मे आ गया होगा कि Tally कैसे सीखना है, अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो comment box में comment करके आप पूछ सकते है।

टैली students के सवाल को जानने के लिए आप इस article को पढ़ सकते है, इसमे Tally के सभी सवाल और जवाब को मैंने explain किया है, just read the articles of Tally Students questions:-टैली कैसे सीखें? Some important Question and Answers

उम्मीद करता हु की आपको मेरे जरिये दी गई जानकारी पसद आई होगी।।


Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Free sample Download Now

Tally Hindi ईबुक को Buy कैसे करे ??

ebook hindi

Tally Hindi ईबुक 50 rs/-

Tally Study Materials Download PDF:-

Tally ERP 9 के  Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys Notes को  PDF मे  Download करने के लिए नीचे दिये गए Link पर क्लिक करके आसानी से  Download कर सकते है।

Conclusion of This Article:-:-

आज के इस article मे 12th पास Students Tally कैसे सीखे? इसके बारे मे सभी जरूरी जानकारी जानी, और साथ ही साथ हमने  जाना की Tally ERP 9 Software क्या है? Tally Course Hindi Full information?

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे

इस ब्लॉग पर आपको (Tally, Tally Prime, Computer Courses, Various Exams PDF Notes, CCC, O Level, and Motivational Books, etc से Related Articles मिलेगे।

Leave a Comment