Tally Course karne के बाद क्या करे 2024 | Tally Prime Job Opportunities

Tally Course Opportunities 2023: आज के समय मे Accounts के Students के पास एक General जो Job का Option होता है, वो ये की Tally सीख कर जॉब ले ले, मगर आज भी ऐसे बहुत सारे Students है जिन्होंने Tally तो सीख लिया है मगर उनको ये ही समझ मे नही आ रहा है कि अब आगे वो क्या करे? अगर आपके साथ भी ऐसी ही Problem है तो आज मैं आपको कुछ मेरा Personal Experience share करूंगा और बताउगा की आप Tally Karne ke baad kya करे? Tally Courses & Tally Jobs regarding सभी जानकारी हिंदी में जाने।।

Tally Course Karne ke baad kya करे? Tally course karne ke fayde in Hindi?

आज बहुत सारे Institites Tally के खुल गए हैं, जहाँ आप सभी स्टूडेंट्स जाकर Tally का 2 से 3 महीने का Course तो कर लेते है मगर आपको ये तक नही बताया जाता है कि Tally Course करने के बाद Job कैसे मिलेगी, क्योंकि हमारा Main purpose यही होता है कि Tally सीखने के बाद हमको कही job मिल सके।।

आज मैं आपको कुछ Suggesstion देना चाहूंगा, की अगर आप Tally Course Complete कर चुके है तो अब आपको क्या-2 करना होगा, अगर आपको जॉब पानी है, तो आइये जानते है।।

Friends मैं सचाई बताना चाहूंगा कि अगर आप Insititute से टैली सीखते है तो आपको Proper Tally की knowledge कोई भी कोचिंग नही सिखाती है, इसलिए मैं आपको यही बताना चाहूंगा कि अगर आपको accounting के field में जॉब करनी है तो या तो आप किसी C. A के यहाँ कुछ महीने Traning कर ले या तो आप किसी वकील के यहाँ Tally पर work करे।।

tally course job opportunities 2020

इससे होगा क्या की, आपको Tally Accounting GST Return filling की Proper जानकारी हो जाएगी और आपके पास Tally पर Work करने का Experience भी होगा, जिसकी मदद से आपको Market में बहुत सारी Jobs आसानी से मिल जाएगी

Accounting की Field में जिसके पास knowledge होगी, वो काफी अच्छे पैसे कमा सकेगे , अगर आप जानना चाहते है कि Tally में C. A के यहाँ आखिर क्या काम होता है तो आप इस आर्टिकल को पढिये—- Tally में C.A के यहाँ क्या काम होता है? Work in C.A Office

टैली करने के बाद जॉब के लिए कैसे अप्लाई करे? Tally job for fresher Students 2021?

जब आप Tally Course खत्म कर लेते है और कही किसी C. A के under work करके Experience भी gain कर लेते है अब आप market में jobs search करते है, तो आप किस तरह से Accounting की various jobs को search कर सकते है, आइये जानते है।।

Accounting & Tally Regarding various Jobs को search करने के लिए हम Indeed जो कि एक बहुत Famous website है, उसका Use करेगे।।
Indeed की मदद से आप अपने Qualification और Experience के behalf पर अपने नजदीकी शहर में आसानी से jobs को search कर सकते है और अगर आपको job पसंद आती है तो आप ऑनलाइन ही उस जॉब को Directly apply भी कर सकते है।।

Indeed से Tally Job पाने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढिये क्योंकि इसमें मैंने आपको Proper पूरी knowledge दी हुई है। Click Here—Indeed Tally Jobs


Tally Course करने के बाद कौन सी job Batter है? After Tally Courses which job is better?

आज कल Students के mind में ये एक Common से सवाल आता है कि Tally Course करने के बाद कौन सी job मिलती है, हम अगर Fresher है तो कौन सी जॉब मिल सकती है तो आइये इस सवाल का जवाब जानते है।।

अगर आपने अभी अपना Tally का Course Complete किया है और आपको Tally की proper knowledge है तो as a Fresher आपको Tally में Data Entry की jobs मिल सकती है मतलब आपको Tally में Various Transactions Entry post करना होगा, या फिर आपको Billing की job मिल सकती है।।

मगर आपके पास अगर किसी C.A या वकील के Under work करने का Experience है तो आपको शुरुवात में Assistant Accountant या Accountant की जॉब आपके Knowledge के behalf पर आसानी से मिल सकती है।।

आज के समय मे हर एक Company को एक ऐसा Employee चाहिए, जिसको Work experience हो और अगर आपके पास job का experience होगा तो आपको जॉब जल्दी मिल जाएगी और आपको Salary भी अच्छी मिल सकती है।।

अगर आप चाहे तो Workindia से भी Tally jobs को Find कर सकते है, Click here plz—Workindia App से Tally Job कैसे Search करे?

Quotes of Tally

रोजगार की एक नई पहचान
हमारा टैली, हमारा अभिमान

Tally Hindi ईबुक को Buy कैसे करे ?? Tally Ebook only 50 rs/-

ebook hindi

Tally Hindi ईबुक 50 rs/-

Read More Article:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Tally Course क्या है? Tally Course Karne ke baad क्या करे? Tally Course 2021?? Tally Course करने के बाद किस तरह की job मिलेगी? Tally Course Fees & Syllabus Full information

Tally Course से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

इस ब्लॉग पर आपको (Tally, Tally Prime, Computer Courses, Various Exams PDF Notes, CCC, O Level, and Motivational Books, etc से Related Articles मिलेगे।

2 thoughts on “Tally Course karne के बाद क्या करे 2024 | Tally Prime Job Opportunities”

  1. sir mere pass tally ka diploma hai lekin m tally shi trike se shik nhi paya kya m ca ke pass jakar kam kar sakta hu

    Reply

Leave a Comment