Tally को Open कैसे करे 2023? How to Start Tally Hindi

अक्सर! मेरे पास अक्सर ऐसे Students के Emails और Messages आते है कि उनको Tally को Open करने में दिक्कत आ रही है? बहुत सारे Students tally software को Download नही कर पाते? तो ऐसे Students के लिए मैं शुरू से बता रहा हु की वो Tally कैसे सीखें? आज के इस Article में हम जानेंगे कि Tally क्या है? Tally को Open कैसे करे? Tally ko open kaise kare? टैली सॉफ्टवेयर को download कैसे करे? आज का ये आर्टिकल आपको शुरू से Tally की जानकारी प्रदान करेगा तो इस article को कृपया पूरा पढ़े।

Tally ko open kaise kare? How to start tally Hindi 2023

Tally को बहुत सारे Students open नही कर पाते इसकी वजह ये है कि जब आप Tally को download करके अपने Computer में Install करते है तो Tally Educational mode में होता है और students को confusion हो जाती है कि टैली कैसे open करे तो आइये जाने की Tally को कैसे open किया जा सकता है।

Tally ko open kaise kare

STEP:1- सबसे पहले आप Tally solution जो कि Tally software download करने की official website है आप वहाँ जाए और Tally को download करे। Tally Official Website Link:-Tally Solutions

STEP:2- Tally को Download करने के बाद इसको आप अपने computer में install करे, जब भी आप Tally को अपने Laptop/Computer में install करते है तो Install होने के बाद आपको अपने desktop की screen पर Tally software का एक Icon नजर आता है आप Simply इस Icon पर double click करे आपका Tally software open होने लग जायेगा।tally open

STEP:3- जब आप Tally को open करेगे तो आपके सामने बहुत सारे Options दिखाई देंगे, उन options में आपको Tally को Active कैसे करे, etc चीजे show हो रही होगी।

आपको उन options में कुछ भी नही करना है आपको simple नीचे आने है यहाँ आपको work as Educational mode दिखाई देगा आप simply अपने keyboard से W press करे या आप Work as Educational mode पर जाकर click करे आपका Tally software open हो जाएगा।

Educational Mode tally

अब आप Tally में सबसे पहले एक new company create करे अगर आप नही जानते है कि tally में Company कैसे बनाये तो इस Article को पढ़े। टैली मे कंपनी कैसे बनाए? पूरी जानकारी

अगर आपको नही पता कि Tally में Ledger कैसे बनाये तो इस article को पढ़े। टैली मे लेजर क्या है? टैली मे लेजर बनाने का तरीका

यहाँ हमारे ब्लॉग पर आपको Tally की सभी जानकारी हिंदी में मिल जाएगी आप उन articles को read करे हमने step by step बताया है कि आप Tally को कैसे सीख सकते है और टैली सीखने के बाद job कैसे पा सकते है। टैली course से लेकर टैली notes download की पूरी जानकारी आपको Technical Cube पर मिलेगी।

इन सभी Articles को भी पढ़े।

Tally ko Shut Kaise Kare? आइये जाने। 

Tally software में किसी भी company को बंद करने को ही हम टैली की भाषा मे Shut कहना कहते है simple सी meaning है कि खुली हुई company को बंद करना ही Shut कहलाता है।

Tally में Company को Shut करने के लिए आप Right side में जाये और आपको एक Option shut का show होगा आप उस पर click करे आपकी खुली हुई company shut हो जाएगी या फिर आप अपने keyboard से (Ctrl+F1)Keypress करे आपकी Company shut मतलब बंद हो जाएगी।shut company

Tally ko Alter Kaise Kare? आइये जाने। 

टैली में अगर आप किसी भी data को modify मतलब करते है तो उसी को हम टैली की भाषा मे Alter कहते है।

टैली में किसी भी data को alter करने के लिए आप Accounts info में जाये then ledger में जाकर alter के option में click करे और आपको अपने data में जो भी alteration करना है आप आसानी से कर सकते है।

Tally ko Delete Kaise Kare? आइये जाने। 

Tally में अगर आपको किसी data को या फिर company को delete करना है तो आप simply Accounts info में जाये और ledger में जॉकर alter के option में क्लिक करे

 अब आपको अगर किसी data को delete करना है तो आप अपने keyboard से (Alt+D) key को press करे आपको डेटा आसानी से delete हो जाएगा।delete company

Tally Education mode क्या है? What is Tally Educational Mode?

टैली में educational mode वो होता है जिसको हम केवल और केवल Education purpose के लिए use कर सकते है मतलब ये है कि आप Educational mode में महीने की 1 या 2 तारिख या महीने के last तारिख की ही Entry को post कर सकते है 

अगर आपको महीने की हर एक दिन की entry को टैली में post करना है तो आपको Tally software का License version purchase करना पड़ेगा तभी आप हर एक दिन की entry को टैली में कर सकेंगे।

Educational mode उन students के लिए है जो टैली को सीखम चाहते है और practice करके आप educational mode में टैली को आसानी से सीख सकते है। जितनी practice आप टैली की करेगे उतना आपका टैली समझ मे आएगा और उतनी ही अच्छी तरह से आप टैली को सीख सकेंगे।

“Just because of Practice से ही मनुष्य Perfect बनता है”

Tally Data Kaise Open Kare? आइये जाने।

दोस्तो अगर आपको Tally में किसी भी data को open करना है तो आप simply इस Video को पूरा देखे आपके सभी Concept clear हो जायेगे।

इस Video को पूरा जरूर देखे?

Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Download Now

इन आर्टिक्ल को भी पढे?

पोस्ट से संबन्धित सारांश :-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि आप Tally ko open kaise kare? tally education mode क्या है? tally erp 9 software download कैसे करे? tally latest version 9.2 free download से संबंधित सभी जानकारी, आज मैंने आपके साथ शेयर की।

अगर आपको Tally Open करने मे कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे। 

इस ब्लॉग पर आपको (Tally, Tally Prime, Computer Courses, Various Exams PDF Notes, CCC, O Level, and Motivational Books, etc से Related Articles मिलेगे।

4 thoughts on “Tally को Open कैसे करे 2023? How to Start Tally Hindi”

  1. SIR MERE PASS ORIGNAL TALLY HAI BUT MERE TALLY PAR COMPANY NAME NHI PRINT HO RAHA HAI AUR SETTING BHI SAB SAHI HAI PLEASE HELP ME SIR

    Reply

Leave a Comment